आगरा: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। मरीज भी नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पीकू वार्ड का अन्य गंभीर मरीजों के उपयोग में लिया जाए।
जिन्हें आईसीयू की आवश्यकता हो जिससे उन गंभीर मरीजों को उचित और प्रॉपर इलाज मिल सके और पीकू वार्ड में लगाई गई चिकित्सा से संबंधित अत्याधुनिक मशीनों का सही इस्तेमाल हो सके। यह निर्देश एसीएस अमित प्रसाद मोहन ने जिला अस्पताल प्रशासन को दिया।
शनिवार को आगरा जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसीएस अमित मोहन प्रसाद आगरा पहुंचे थे।
सुबह से ही बारिश हो रही थी लेकिन बारिश में ही एसीएस अमित मोहन प्रसाद लगभग 11:30 बजे जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में सीएमएस एके अग्रवाल और अधीनस्थों ने उनका स्वागत सत्कार किया और उसके बाद फिर वह सीधे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए पीकू वार्ड का जायजा लेने पहुंचे।
यहां पर उन्होंने पीकू वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने खुद निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया लेकिन पीकू वार्ड की क्या स्थिति है इसके लिए उन्होंने मॉक ड्रिल भी कराई।
मॉक ड्रिल के दौरान एक युवक को कोरोना संक्रमित मरीज के रूप में स्ट्रेचर पर लाया गया और उसे तुरंत पीकू वार्ड में भर्ती किया गया। भर्ती के दौरान एसीएस अमित प्रसाद मोहन ने देखा कि चिकित्सक उस कोरोना संक्रमित मरीज का किस तरह से इलाज करते हैं और कितनी देर में उन्हें इलाज मिल पाता है।
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीज को तुरंत इलाज दिया और उसे वेंटिलेटर पर भी रखा और वेंटिलेटर भी लगाया। मॉक ड्रिल के माध्यम से एसीएस अमित प्रसाद मोहन पीकू वार्ड की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना मरीजों की जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि अभी एक भी मरीज नहीं आ रहा है।
ऐसे में एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने सीएमएस एके अग्रवाल को निर्देश दिए कि पीकू वार्ड में अधिक गंभीर और आईसीयू से संबंधित मरीजों को भर्ती कर इन मशीनों को सदउपयोग में लाएं जिससे मरीज को बेहतर इलाज मिल सके और इन मशीनों का भी सदुपयोग हो सके।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.