एसबीआई का ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट, एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं

Business

एसबीआई ने इन एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें

एसबीआई ने 7 दिनों से लेकर 45 दिन की एफडी की ब्याज दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है. जिसके बाद ब्याज दर 3.50 फीसदी हो गई है. 46 दिनों से 179 दिनों की एफडी पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है जिसके बाद बैंक इस एफडी पर 4.75 फीसदी का रिटर्न देगा. 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर एसबीआई ने दरों में 50 बीपीएस की वृद्धि की है. इस एफडी पर बैंक 5.75 फीसदी की ब्याज दर देगा. बैंक ने 211 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की एफडी पर 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है और अब ब्याज दर 6 फीसदी हो गई है. 3 साल से 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर 25 बीपीएस ज्यादा यानी 6.75 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. बैंक ने आखिरी बार एफडी दरों में फरवरी 2023 में बदलाव किया था.

इन बैंकों ने दिसंबर 2023 में FD दरों में बढ़ोतरी की

इसके साथ, एसबीआई दिसंबर 2023 में एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने वाला पांचवां बैंक बन गया. बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी इस महीने अपने टर्म डिपॉजिट पर दरें बढ़ाईं हैं. दर में बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई हैं जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार प्रमुख रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.