ट्रेडिंग ऐप को लेकर RBI का अलर्ट, पैसों और डेटा पर कर सकता है सेंधमारी

Business

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक ऐसे कई ऐप हैं जो forex से अथोराइज्ड नहीं हैं. आरबीआई ने ऐसे ऐप के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा है. RBI ने Olymp Trade नाम के ऐप को लेकर अलर्ट जारी किया है.

अनऑथराइज्ड ट्रेडिंग ऐप वे ऐप हैं जो किसी भी फाइनेंशियल रेगुलेटर से अथोराइज्ड नहीं हैं. ये ऐप अक्सर स्कैम या धोखाधड़ी के लिए उपयोग किए जाते हैं. कुल मिलाकर अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो जरा चेक कर लें कि जिस ऐप के जरिए आपने इन्वेस्टमेंट की है उसे इस्तेमाल करना सेफ है या नहीं. इसके बाद भी आपने ऐसे किसी ऐप का इस्तेमाल किया तो RBI इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

– एजेंसी