आगरा: थाना बसई अरेला में नष्ट की गई 800 लीटर अवैध शराब

Crime

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला परिसर में कोर्ट के आदेश पर एसडीएम बाह के नेतृत्व में थाने में कई महीनों से रखी अवैध शराब को पुलिस ने नष्ट किया।

थाना बसई अरेला परिसर में बीते कई महीनों से पुलिस ने शराब की तस्करी रोकने को कार्रवाई की थी। कई जगह छापा मारकर माल जब्त किया गया था। शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।

बरामद शराब को थाना परिसर के माल खाने में जमा किया गया था। बीते करीब 18 महीनों से थाने में 800 लीटर शराब रखी थी। इसकी कीमत तीन लाख रुपए की बताई गई है।

अवैध शराब को मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर एसडीएम बाह रतन वर्मा और क्षेत्राधिकारी पिनाहट भरत पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने थाना परिसर के मैदान में नष्ट करवाया। पहले जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदा गया। इसके बाद ड्रम और बोतलों में भरी शराब को पुलिस कर्मियों ने गड्ढे में फेंककर नष्ट की। मिट्टी से दबाया गया।

थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा पकड़ी गई थाने में रखी करीब 800 लीटर 3 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट कर कार्रवाई की गई है।