आगरा: सांसद फतेहपुर सीकरी एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के प्रयास से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांशी योजना जल जीवन मिशन “हर घर जल” के प्रथम चरण आगरा जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र को करने पर सांसद चाहर ने सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शिखावत का आभार व्यक्त किया। सांसद राजकुमार चाहर ने बताया की जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले वर्ष जनपद – आगरा में प्रथम चरण में 576 ग्राम पंचायत के 725 राजस्व ग्रामों में “हर घर नल से जल” पहुँचाने के लिए मै0 नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को चयनित कर कार्य आवंटित किया गया था जिसकी अनुमानित लागत रु 1030/ – करोड़ थी।
सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि योजना के अंतर्गत लगभग 300 स्थलों का सर्वेक्षण किया गया तथा पेयजल की मात्रा कम एवं मानक अनुरूप न होने के कारण योजना को भू – जल आधारित पर न बनाये जाने का एवं सतही जल श्रोत से समस्त जनपद की योजना बनाये जाने का निर्णय हुआ है। उसके लिए पिछले वर्ष सांसद राजकुमार चाहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गंगाजल घर – घर पेयजल हेतु देने का अनुरोध किया था। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा जनपद को गंगाजल देने का निर्णय किया व नई योजना जल जीवन मिशन में बनाई गयी। उल्लेखनीय है सांसद राजकुमार चाहर जलशक्ति मंत्रालय की कमेटी के सदस्य भी है।
सांसद राजकुमार चाहर ने बताया वर्तमान में सतही जल (गंगाजल) नरौरा बैराज, जनपद बुलंदशहर से 2300 एमएम व्यास की राइजिंग मैन लगभग 126 किलोमीटर के माध्यम से पम्पिंग द्वारा आगरा की उपलब्ध कराये जाने वाला जल लाया जाएगा। नारखी टूंडला में वाटर वर्क्स बनेगा जिससे जनपद आगरा के समस्त विकास खण्डों को जल उपलब्ध करते हुए हर घर नल से जल पहुंचाया जाएगा। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा वर्ष 2024 तक हर घर को गंगाजल पहुंचाने का लक्ष रखा है। इस कार्य हेतु दो DPR बनाई गयी है । 1. कंबाइंड राइजिंग मेन , हेड वर्क्स फॉर इनटेक रू ० 2661.25 करोड़, 2. मल्टी विलेज रुरल पाइप्ड वाटर सप्लाई योजना रु ० 4118.32 करोड़।