गुजरात: स्थानीय चुनावों में 27% ओबीसी आरक्षण की घोषणा

Politics

गांधीनगर में आज हुई कैबिनेट बैठक में झवेरी कमीशन की रिपोर्ट को रखा गया था, जिसमें ये मांग की गई थी कि ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाए। दरअसल इस रिपोर्ट में कहा गया था कि गुजरात के 9 जिलों और 61 तालुकाओं में आदिवासी आबादी 50 फीसदी से ज्यादा है। ऐसे में यहां आबादी के हिसाब से सीटों का आवंटन हो।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री ऋषिकेष पटेल ने बताया कि राज्य सरकार ने इस रिपोर्ट का अध्ययन किया और फिर ओबीसी कोटे को बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया। इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

– एजेंसी