श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान पर श्रीराधाजी के जन्मोत्सव की धूम

Religion/ Spirituality/ Culture

मथुरा। भाद्रपद शुक्ल अष्‍टमी तद्नुसार दिनांक 14 सितम्बर 2021 मंगलवार को श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान पर श्रीराधाष्‍टमी महोत्सव भाव, उल्हास एवं श्रद्धा से मनाया गया। प्रातः 10 बजे श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान के भागवत-भवन में विराजित श्रीराधाजी के श्रीविग्रह के समक्ष परंपरागत भजन-गायन कीर्ति किशोरी जी के द्वारा सुमधुर बधाई गायन प्रारम्भ हुआ।

Shri Radhashtami at Shri Krishna Janmasthan mathura
Shri Radhashtami at Shri Krishna Janmasthan mathura

सर्वप्रथम श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्‍वरनाथ चतुर्वेदी एवं मंदिर के विद्वान पूजाचार्यों के द्वारा श्रीराधाजी के चलविग्रह का दिव्य अभिषेक किया गया, तदोपरान्त बधाई गायन के मध्य बहुत बड़ी मात्रा में मेवा, मिष्‍ठान, फल, खिलौने, वस्त्र आदि अनेकानेक उपहार उपस्थित भक्तजन को वितरित किये गये।

दिव्य श्रृंगार एवं पोशाक में भव्य पुष्‍प बंगले के मध्य विराजमान श्रीराधाकृष्‍ण युगल-सरकार की छवि के दर्शन भक्तों को अलौकिक आनन्द प्राप्त करा रहे थे।

इस वर्ष गोरक्ष पीठाधीश्‍वर पूज्य योगी आदित्यनाथ के द्वारा राधाष्‍टमी के ठीक पूर्व मथुरा नगरी को तीर्थ नगरी घोष‍ित करने से आनन्दित, उत्साहित, अल्हादित भक्तजन एवं ब्रजवासियों ने बढ़-चढ़ कर राधाष्‍टमी में सहभागिता की।

पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्‍य से सायंकाल 7 बजे भागवत-भवन के भीतरी एवं बाहरी भाग में हजारों दीप प्रज्‍ज्वलित कर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी का वन्दन, अभिनन्दन और नमन कर साधुवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में परंपरागत शहनाई वादन हुआ। श्रीकृष्‍ण-जन्मभूमि पर पधारने वाले सभी भक्तों को ऐसे पुण्य अवसर पर प्रसाद प्राप्त हो सके इसके लिए श्रीकृष्‍ण संकीर्तन मण्डल, जन्मस्थान के सहयोग से वृहद व्यवस्थायें सुनिश्‍च‍ित की गयीं थीं।

-up18 News