आगरा जिले के 14 छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे, डीएम ने दूतावास भेजी जानकारी

स्थानीय समाचार

आगरा:  आगरा जिले के कुल 14 छात्र-छात्राएं यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने कलक्ट्रेट में ऐसे लोगों के बारे में सूचनाएं देने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। शनिवार सुबह जिलाधिकारी ने बताया कि 14 छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना जिले से राज्य कंट्रोल रूम के माध्यम से दूतावास को भेजी गई है। आगरा से संबंधित छात्र-छात्राएं 9441549470 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जबकि राज्य और केंद्र स्तर पर भी कंट्रोल रूम नंबर जारी किए गए हैं।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शहर के पुष्प पुनीत विला निवासी राशि गुप्ता, शास्त्रीपुरम की श्रेया सिंह, फतेहाबाद के वीरभान सिंह, मिढ़ाकुर के नगला गुजरा निवासी मानवेंद्र सोलंकी, बमरौली कटारा के देवेंद्र सिंह, शमसाबाद के गांव रंजीतपुरा के अनंत सिकरवार, अवधपुरी के पुष्पांजलि फेज-तीन के रजत सिंह, शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक की अंजलि पचौरी, किरावली की छात्रा काजल चाहर और डॉ. सुधीर धाकरे की बेटी वेरोनिका व दामाद शिवांक यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं।