मथुरा: बांके बिहारी का प्राकट्य उत्सव, निधिवन में गाए गए बधाई गीत

Religion/ Spirituality/ Culture

मथुरा। ठाकुर बांके बिहारी का प्राकट्य उत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। ठाकुरजी की प्राकट्य स्थली निधिवन राज मंदिर में भोर में प्राकट्य स्थल का पंचामृत से महाभिषेक किया गया। उसके बाद उनकी आरती उतारी गई। बधाई गीत गाए गए। निधिवन राज मंदिर से बधाई यात्रा लेकर स्वामी हरिदासजी नगर भ्रमण करते हुए ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के लिए निकले।

दोपहर को राजभोग के समय शोभायात्रा मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में तरह-तरह की झांकियां शामिल होंगी। जहां स्वामी हरिदासजी ठाकुर बांके बिहारी जी को बधाई देंगे, तब ठाकुरजी को राजभोग परोसा जाएगा।

स्वामी हरिदास निधिवन से चांदी के डोले में बैठकर ठाकुरजी को बधाई देने निकलेंगे तो भक्त आनंदित होकर शोभायात्रा में भगवान के भजनों पर नृत्य करते चलेंगे। निधिवन राज मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचेगी। जहां ठाकुरजी को बधाई अर्पित करने के साथ ही राजभोग परोसा जाएगा।

बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव पर मंदिर को दिव्य और भव्य तरीके से सजाया जाएगा।