ऐसे लगाएं पता: कौन देख रहा है चुपके-चुपके आपकी Facebook प्रोफाइल

Cover Story

Facebook का इस्तेमाल आज हम सभी करने लगे हैं। यहां पर हमें दुनियाभर की जानकारी मिल जाती है। चाहें वो पॉलिटिक्स से संबंधित हो या फिर मनोरंजन से, हर कोई यहां कुछ न कुछ शेयर करता ही रहता है।

आजकल तो Facebook प्रोफाइल लॉक का चलन भी आ गया है। लोगों ने अपनी प्रोफाइल को लॉक कर दिया है जिससे जो उनकी फ्रेंडलिस्ट में नहीं हैं, वो उनकी प्रोफाइल नहीं देख सकता। यह तो हुई फीचर की बात। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आप यह पता भी लगा सकते हैं कि आखिर चुपके-चुपके कौन-कौन आपकी Facebook प्रोफाइल देख रहा है, चाहें वो आपकी फ्रेंडलिस्ट में हो या नहीं। आप बेहद आसानी से इसका पता लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे पता लगा सकते हैं।

Facebook प्रोफाइल कौन देख रहा है चुपके-चुपके, ऐसे लगाएं पता:

इसके लिए सबसे पहले आपको डेस्कटॉप या लैपटॉप की जरूरत होगी। इसकी मदद से हम यह पता लगा पाएंगे कि आखिर वो कौन है जो आपकी Facebook प्रोफाइल को चुपके-चुपके देख रहा है।

डेस्कटॉप या लैपटॉप पर सबसे पहले Facebook लॉगइन करें।

इसके बाद अपनी टाइमलाइन पर जाएं और कहीं भी माउस रख कर राइट क्लिक कर दें।

इसके बाद View page source पर टैप कर दें। फिर CTRL+U प्रेस करें।

इसके बाद CTRL+F प्रेस करें। फिर BUDDY_ID को सर्च करें।

यहां पर BUDDY_ID लिखा दिखाई देगा। इसमें एक कोड होगा जो 15 अंकों का होगा।

इसे कॉपी करें। फिर ब्राउजर में एक नया टैब ओपन करें। फिर facebook.com/profile ID (15 अंकों का कोड) डालकर एंटर कर दें।

यह करने से आप उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर पहुंच जाएंगे जो चुपके-चुपके आपकी प्रोफाइल देख रहा होगा।

यह भी है एक तरीका:

इस तरीके के लिए आपको क्रोम एक्सटेंशन को डाउनलोड करना होगा।

यह एक्सटेंशन है Super Viewer for Facebook। इस एक्सटेंशन के जरिए भी यह पता चल जाएगा कि आपकी प्रोफाइल कौन-कौन देख रहा है।

-एजेंसियां