युजवेंद्र चहल को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए भेजना चाहिए: हरभजन सिंह

SPORTS

भारतीय टीम इस विभाग में रविचंद्रन अश्विन (474 विकेट) और रविंद्र जडेजा (268 विकेट) पर काफी हद तक निर्भर है। अश्विन अब 37 और जडेजा 35 साल के है। ऐसे में टीम को अब भविष्य के लिए गेंदबाजों को तराशना होगा। हरभजन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है इसके लिए आपको घरेलू क्रिकेट का रुख करना होगा।

उन्होंने कहा- ‘जयंत यादव ने जो भी टेस्ट क्रिकेट खेला है, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है और बल्ले से भी बहुत अच्छे हैं और आपको उन पर विश्वास दिखाना होगा।’

हरभजन ने कहा, ‘मैं अक्षर पटेल को अधिक से अधिक देखना चाहता हूं क्योंकि वह लगातार सुधार कर रहे हैं। वह जडेजा की जगह लेने जा रहे हैं। अक्षर हालांकि जडेजा की तुलना में ज्यादा युवा नहीं हैं।’ उन्होंने टेस्ट पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं देने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद अच्छे प्रदर्शन के कारण उसे टीम से बाहर कर दिया गया।

उन्होंने कहा- ‘कुलदीप एक और स्पिनर है, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट लिए थे तो हमने सुना था कि वह भारत के लिए विदेश में खेलेंगे। लेकिन, उसके बाद वह कभी भी विदेश में नहीं खेले। हो सकता है कि उसे पांच विकेट लेने की सजा दी गयी हो।’

उन्होंने कहा कि युजवेंद्र चहल जैसे किसी खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी खेलने और टेस्ट टीम में जगह के लिए दावा पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमारे पास स्पिनर नहीं हैं, लेकिन हमें उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करना होगा। जैसे कि युजवेंद्र चहल, जो एक शीर्ष स्पिनर हैं और टी20 प्रारूप में खेलते हैं।’

सरफराज खान के टीम में चयन नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर हरभजन ने कहा कि चयनकर्ताओं को मुंबई के इस युवा बल्लेबाज से बात करने की जरूरत है। उन्हें बताया जाना चाहिये कि उन्हें अपने खेल में और क्या सुधार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या किसी ने उनसे मुलाकात की है। क्या किसी ने उन्हें यह बताने की कोशिश की है कि वह भारतीय टीम में जगह क्यों नहीं बना पा रहे हैं।’

Compiled: up18 News