युजवेंद्र चहल ने खुद खोला टीम का हिस्‍सा होने के बावजूद प्लेइंग-11 में नहीं होने का राज

SPORTS

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “टीम कॉम्बिनेशन हमारी प्राथमिकता है और यह कोई नहीं बात नहीं है. सात नंबर पर अक्सर रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल को खिलाते हैं. तीन स्पिनर तभी खेल सकते हैं जब विकेट स्पिन के मुताबिक हो.”

उन्होंने कहा कि कुलदीप बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं इसलिए टीम उन्हें मौका दे रही है. चहल ने कहा कि वो नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि मौके मिलने पर उसका फायदा उठा सकें.

उन्होंने कहा कि भले वे मैच न खेल रहे हों, लेकिन वे टीम इंडिया का हिस्सा हैं और मैच में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर बैठते हैं. चहल ने कहा कि “यह परिवार की तरह है, जहां मेरे पास चार भाई हैं. माही भाई सबसे बड़े हैं, उसके बाद विराट भैया आते हैं फिर रोहित भैया और हार्दिक. बात एक सी रहती है. मैदान पर हम जीतने के लिए उतरते हैं. वे हमें एक गेंदबाज के तौर पर छूट देते हैं.”

Compiled: up18 News