X के मालिक मस्‍क की घोषणा, प्लेटफॉर्म से जल्द हटा दिया जाएगा ‘ब्लॉक’ फीचर

Business

सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि इसके बाद लोगों के लिए अपनी टाइम लाइन से अपमानजनक पोस्ट को हटाना मुश्किल हो जाएगा.

फिलहाल अगर कोई यूजर एक्स प्लेटफॉर्म पर किसी अकाउंट को ब्लॉक करता है तो उसके पोस्ट टाइम लाइन पर नहीं दिखाई देते. न ही ब्लॉक होने वाला यूजर उस अकाउंट के किसी पोस्ट को देख पाता है और न उन्हें डायरेक्ट मैसेज कर पाता है.

ब्लॉक करने के फीचर को प्लेटफार्म से हटाना संभावित रूप से एप्पल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के नियमों और शर्तों का उल्लंघन हो सकता है.

दोनों स्टोर्स की शर्तों में कहा गया है कि सोशल मीडिया ऐप्स को अपने यूज़र्स को ऐसी सुविधा देनी होगी कि वे उत्पीड़न या धमकाने वाले पोस्ट को फिल्टर कर पाएं.
अगर ऐसा होता है तो एक्स को यूजर इन स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

Compiled: up18 News