WPL: अब रविवार को फाइनल में भिड़ेंगी RCB का DC की टीमें

SPORTS

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक तरीक़े से पांच रन से हरा दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुक़सान पर 135 रन बनाए.

टीम की ओर से सबसे अधिक एलिस पैरी ने 66 रन बनाए. इन्हें ही मैच की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना गया.
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की ओर से हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 33 रन बनाए. अमीलिया केर ने 27 रनों का योगदान दिया.

डब्ल्यूपीएल के पहले सीज़न (2023) की विजेता मुंबई इंडियंस को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अंतिम ओवर में 12 रन बनाने थे. लेकिन आशा शोभना की कसी हुई गेंदबाज़ी के कारण टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. इस ओवर में केवल छह ही रन बने और इस तरह आरसीबी ने फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

इस बार के डब्ल्यूपीएल में सबसे टॉप पर रहने के कारण दिल्ली कैपिटल्स पहले ही फ़ाइनल में पहुंच चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले बार भी फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था. डब्ल्यूपीएल में कुल पांच टीमों ने भाग लिया है.

इस टूर्नामेंट का आयोजन देश के केवल दो शहरों बेंगलुरु और दिल्ली में हुआ है. 23 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल रविवार यानी 17 मार्च को दिल्ली में ही खेला जाएगा.

-एजेंसी