आगरा: स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

Press Release

आगरा: जनपद में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इसमें लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक रोगियों से भेदभाव न करें। इसे झाड़फूक इत्यादि करके नहीं, बल्कि उपचार करके ठीक किया जाता है। यदि किसी को मानसिक रोग है तो उसे जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग और मानसिक चिकित्सालय आगरा में नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं, यहां वहां पर उनका उपचार किया जाता है। सीएमओ ने बताया कि इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘मानसिक स्वास्थ्य को सभी के कल्याण के लिए वैश्विक स्तर पर प्राथमिकता दें’ मेक मेंटल हेल्थ एंड वैल बीइंग फॉर ऑल अ ग्लोबल प्रायोरिटी रखी गई है। इसी थीम पर इस बार मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है।

मानसिक स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ. पीयूष जैन ने बताया कि मानसिक बीमारियां भी आम बीमारियों की तरह ही होती हैं। जैसे किसी को बुखार आने पर उसका उपचार संभव है, ठीक इसी तरह से मानसिक रोग का भी उपचार संभव है।

एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में केंद्र की प्रभारी डॉ. सलोनी के निर्देशन में मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इसमें एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं करुणा, प्रतिभा यादव, साक्षी शर्मा, अनामिका, इंद्रकला ने चार्ट बनाकर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया और। लक्ष्मी जायसवाल , अंशिका, अर्चना पांडे, जूली ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल स्थित साथिया केंद्र में काउंसलिंग कैंप भी लगाया गया। इसमें 36 लोगों की काउंसलिंग की गई। इसमें कुछ लोगों में मानसिक समस्या सामने आई।

काउंसलिंग कराने आईं प्रीति( बदला हुआ नाम) ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर सफलता न मिलने और परिवार के साथ सहयोग न मिलने से मानसिक तनाव की समस्या हो गई। अब वह लगातार काउंसलिंग सेशन लेंगी।

-up18news