वर्ल्ड कप: पाकिस्तान को अब कोई चमत्कार ही पहुंचा सकता है सेमीफाइनल में

SPORTS

यानी दोनों टीमों को न केवल जीत हासिल करनी होगी बल्कि यह इतने बड़े अंतर से होनी चाहिए ताकि नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर हो सके.

पाकिस्तान को अंतिम लीग मैच इंग्लैंड से खेलना है तो सबसे पहले पाकिस्तान को यह मैच तो हर हाल में जीतना ही होगा.

लेकिन एक सामान्य जीत से पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुंच सकेगा क्योंकि उसे नेट रन रेट में न्यूज़ीलैंड को पीछे छोड़ना है.

तो फिलहाल समीकरण ये है कि अगर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 300 रन बनाए तो पाकिस्तान को यह लक्ष्य केवल 6.1 ओवर में बनाने होंगे. यानी अगर हर गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ छह रन बनाएं तब भी वो इतने ओवर में 222 रन ही बना सकेंगे.

अगर इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान ने केवल 100 रन पर भी आउट कर दिया तो उसे यह लक्ष्य महज 2.5 ओवर में हासिल करना होगा.

वहीं पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अगर 300 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड की टीम को महज 13 रन पर आउट करना होगा.

यानी पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए 287 रनों के विशाल अंतर से इंग्लैंड को हराना होगा.

न्यूज़ीलैंड के साथ मुक़ाबले के बाद टर्बनेटर हरभजन सिंह ने कहा, “पाकिस्तान के पास अब सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का कोई मौक़ा नहीं है क्योंकि उन्हें 287 रनों से मैच जीतना होगा. हो सकता है कि वो इतने तो रन भी न बनाएं.”

वे बोले, “ऐसे में अगर 287 रन से मैच जीतना है तो पाकिस्तान को 450 से अधिक रन बनाने होंगे. पाकिस्तान को वापस जाना होगा और वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की टीम खेलेगी.”

Compiled: up18 News