क्रिकेट वर्ल्ड कप: अफगानिस्‍तान के अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बाकी

SPORTS

अंक के हिसाब से देखें तो न्यूज़ीलैंड के 10 अंक हैं और टीम अपने सभी लीग मैच खेल चुकी है.

रेस में शामिल दो अन्य टीमें पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के आठ-आठ अंक हैं. पाकिस्तान का आख़िरी मैच शनिवार को मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड से है. इंग्लैंड की टीम इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.

जबकि अफ़ग़ानिस्तान का मुक़ाबला आज यानी शुक्रवार को दक्षिण अफ़्रीका की टीम से है. दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहले ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच चुकी है और अंक तालिका में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है.

सेमी फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान के समीकरण की तो हर ओर चर्चा है और लोग सोशल मीडिया पर काफ़ी मज़े भी ले रहे हैं. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के समीकरण की कम ही चर्चा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान किस स्थिति में सेमी फ़ाइनल में पहुँच सकता है.

अफ़ग़ानिस्तान का नेट रन रेट अभी -0.338 है और वो पाकिस्तान से नीचे छठे नंबर पर है.

अफ़ग़ानिस्तान को सेमी फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ़्रीका को 438 अधिक रन से हराना होगा. अगर पाकिस्तान को सेमी फ़ाइनल में जगह बनानी है, तो उसे इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा या फिर लक्ष्य को सिर्फ़ 16 गेंदों में हासिल करना होगा.

Compiled: up18 News