आगरा: BVRI में तनाव रहित एवं स्वस्थ रहें परीक्षार्थी विषय पर हुई कार्यशाला आयोजित

Press Release

आगरा। अगर जीवन में स्वस्थ रहना है तो सबसे पहले आपको तनाव से दूर रहना होगा। तनाव धीरे-धीरे शरीर को खोखला कर देता है। ऐसे ही विचारों के साथ बिचपुरी स्थित BVRI में तनाव रहित एवं स्वस्थ रहें परीक्षार्थी विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के साथ बच्चों ने अपने-अपने विचार रखे।

कार्यशाला में संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा भदौरिया एवं मुख्य वक्ताओं ने उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि डॉ रेखा तिवारी उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा मंडल थीं। उन्होंने कार्यशाला में वर्चुअल माध्यम से छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय मानसिक स्वास्थ्य अत्यावश्यक है, जिससे परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो सके।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रचना सिंह, डॉक्टर अमित रावत उपस्थित रहे। कार्यशाला में बच्चों को संतुलित आहार के साथ जीवन में व्यायाम के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ आशुतोष भंडारी, डॉक्टर सुभाष चंद्र, डॉक्टर सूबेदार सिंह, डॉक्टर शिखा गर्ग, डॉ एस बी चौधरी, डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।