वॉर्नर बोले: गुम हुई कैप मिलने की काफी खुशी, खजाने की तरह रखूंगा संभालकर

SPORTS

वॉर्नर ने मंगलवार को कहा था कि सिडनी मैच खेलने के लिए जाते समय किसी ने उनके सामान से ग्रीन बैगी कैप चुरा लिया है.

ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेल रहा है. मैच खत्म होने में तीन दिन बचे हैं. इसके बाद वॉर्नर रिटायर हो जाएंगे. वॉर्नर ने कैप खोने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इसे लौटाने की अपील की थी.

उन्होंने कहा कि जिसने भी मेरी कैप ली है वो चाहे तो बैकपैक रख सकता है लेकिन कैप लौटा दे.

कैप मिलने के बाद वॉर्नर ने कहा, ”कोई भी क्रिकेटर जानता है कि उसकी कैप कितनी बेशकीमती होती है. अब जब मेरी कैप मुझे मिल गई है तो मैं इसे जिंदगी भर किसी खजाने की तरह संभाल कर रखूंगा.”

उन्होंने कहा, ”कैप मिलने के बाद मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं. ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ा बोझ मेरे कंधे से हट गया है.”

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को ग्रीन बैगी कैप दी जाती है. यह ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतीक बन गई है. 2020 में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉर्न ने अपनी कैप दस लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में नीलाम की थी.

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने के बाद राहत के लिए शुरू किए गए अभियान के दौरान वॉर्न ने ये कैप नीलाम की थी.

-एजेंसी