शेयर बाजार में अस्थिरता जारी, भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे करोड़ो

Business

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में कल मंगलवार को तेजी रही लेकिन यह तेजी आज बुधवार को जारी नहीं रह सकी। शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और गिरावट के साथ ही बंद हुआ। इसका नतीजा रहा कि निवेशकों के करीब 25 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

प्रोविजनल एक्सचेंज डेटा के अनुसार, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 266.9 लाख करोड़ रुपये रह जाने से निवेशकों की संपत्ति में 2.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स पूरे दिन नुकसान में कारोबार करता रहा। ज्यादातर समय सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई। अंत में सेंसेक्स 537.22 अंक या 0.94 प्रतिशत गिरकर 56,819.39 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, एनएसई के इंडेक्स निफ्टी की भी यही स्थिति रही।

निफ्टी भी पूरे दिन नुकसान के साथ कारोबार करता रहा और अंत में 162.40 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,038.40 अंक पर बंद हुआ।

– एजेंसी