विनायक दामोदर सावरकर के पोते की राहुल गांधी को चुनौती, सावरकर का माफीनामा दिखाएं

National

इस बयान के चलते कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच भी मतभेद नज़र आए थे. अब इस मामले में वीडी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर का बयान आया है.

रंजीत सावरकर ने कहा, ”राहुल गांधी कहते हैं कि वो माफ़ी नहीं मांगेंगे क्योंकि वो सावरकर नहीं हैं. मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वो ये दस्तावेज़ दिखाएं कि सावरकर ने माफ़ी मांगी थी.”

रंजीत सावरकर ने कहा, ”अपनी राजनीति को चमकाने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल करना ग़लत है. मामले में एक्शन लेना चाहिए.”

सावरकर की माफ़ी?

सावरकर को साल 1910 में नासिक के कलेक्टर की हत्या में संलिप्त होने के आरोप में लंदन में गिरफ़्तार किया गया था. सावरकर को सज़ा काटने के लिए अंडमान भेज दिया गया था.

Compiled: up18 News