UP पुलिस में SI व ASI के 921 पदों पर वैकेंसी, आवेदन आमंत्रित

Career/Jobs

नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी है। वहीं, फॉर्म में करेक्शन 30 जनवरी 2024 से किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

भर्ती डिटेल्स

यूपी पुलिस में एसआई और एएसआई की 921 वैकेंसी में से एसआई (गोपनीय) की 268, पुलिस एएसआई (लिपिक) की 449 और पुलिस एएसआई (लेखा) की 204 वैकेंसी है। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 114 सीटें, EWS के लिए 25, ओबीसी के लिए 71, एससी के लिए 54 और एसटी के लिए 4 सीटें रिजर्व हैं।

शैक्षिक योग्यता

भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। हालांकि अभ्यर्थियों को टाइपिंग व शॉर्टहैंड जैसे स्किल टेस्ट से भी गुजरना पड़ेगा।

आयु सीमा

यूपी पुलिस में एएसआई पद के लिए उम्र कम से कम 21 से 28 साल होनी चाहिए। हालांकि नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब लॉग आईडी सहित अन्य डिटेल्स क्रिएट करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें।
– संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

-एजेंसी