पांच साल में पहली चीन यात्रा पर पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

INTERNATIONAL

इससे पहले वे इसी साल फरवरी महीने में चीन की यात्रा करने वाले थे, लेकिन कथित चीनी जासूसी गुब्बारों के कारण हुए तनाव की वजह ये यात्रा स्थगित हो गई थी.
वे चीन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

शुक्रवार को शी जिनपिंग ने माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स से मुलाक़ात की थी.

इस यात्रा के एजेंडे में सबसे ऊपर दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारना, व्यापार को आसान करना और यूक्रेन युद्ध में रूस को जाने वाले चीनी हथियारों को रोकना शामिल हो सकता है.

बुधवार को ब्लिंकन के साथ चीन के विदेश मंत्री चिन गैंग की फोन पर बात हुई थी. बातचीत में चीन के विदेश मंत्री ने कथित तौर उनसे कहा, “यह बहुत साफ है कि संबंधों में हाल के दिनों में जो गिरावट है उसके लिए किसे दोष देना है.”

चिन गैंग ने कथित तौर पर कहा, “अमेरिका को चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना बंद करना चाहिए और प्रतिस्पर्धा के नाम पर चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को कमज़ोर करना बंद करना चाहिए.”

Compiled: up18 News