सूडान की राजधानी ख़ार्तूम पर हवाई हमला, 5 बच्‍चों सहित 17 लोगों की मौत

INTERNATIONAL

एक दिन पहले सेना के एक शीर्ष जनरल ने अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के ख़िलाफ़ हमले तेज़ करने की धमकी दी थी.

जून की शुरुआत में आरएसएफ ने यरमौक पर पूर्ण नियंत्रण का दावा किया था, जो राजधानी का एक क्षेत्र है जहां हथियार बनाने की फैक्ट्रियां हैं.

देश के अंदर पिछले दो महीने से सेना और आरएसएफ के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है. इस लड़ाई में 1 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 20 लाख से ज़्यादा लोग सूडान के अंदर विस्थापित हुए हैं और करीब पांच लाख से ज़्यादा लोगों ने देश छोड़कर पड़ोसी देशों में पनाह ली है.

आरएसएफ के अनुसार हालिया हमले में मायो, यरमौक और मंडेला क्षेत्रों में नागरिकों को निशाना बनाया गया. सेना ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Compiled: up18 News