अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, चीनी गुब्बारा मामले की तह तक जाएंगे

INTERNATIONAL

अमेरिकी प्रांत दक्षिणी कैरोलाइना में चार फरवरी को अमेरिकी वायु सेना के लड़ाकू विमान ने चीन के एक गुब्बारे को निशाना बनाया था. इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों की ओर से इसे हाई-टेक चीनी स्पाई गुब्बारे की संज्ञा दी गयी थी.

हालांकि चीन ने किसी तरह की जासूसी के आरोपों से इंकार किया था और कहा था कि ये ग़ुब्बारा मौसम संबंधी जानकारी जुटाने के लिए छोड़ा गया था, जो रास्ता भटक कर अमेरिकी हवाई क्षेत्र की तरफ चला गया.

ये मामला सामने आने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अपना पूर्व निर्धारित चीनी दौरा भी रद्द कर दिया था.

अमेरिकी वायु सेना ने इसके बाद हवा में देखे गए तीन और मानवरहित चीजों को निशाना बनाया. इनमें से एक को अलास्का के पास, एक को कनाडा के उत्तर-पश्चिम में और एक को अमेरिका-कनाडा सीमा के पास गिराया गया.

हालांकि, अमेरिकी सरकार ने इन तीन चीज़ों को जासूसी से जुड़ा हुआ नहीं बताया है.

इस मामले पर बाइडन ने कहा है, “मैं जल्द ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात कर सकता हूं. हम इस मामले की तह तक जाएंगे.”

उन्होंने कहा है कि चार फरवरी के बाद आसमान से गिराई गयी तीन चीज़ें शोध आदि से जुड़ी हो सकती हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक नया शीत युद्ध नहीं चाहते.

लेकिन उन्होंने इस गुब्बारे को निशाना बनाने के लिए माफ़ी नहीं मांगी है.

उन्होंने कहा, “हम हमेशा अमेरिकी जनता के हितों की रक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे.”

बाइडन प्रशासन और उनकी पार्टी इस मामले में कथित रूप से लेटलतीफ़ी से फ़ैसला लेने की वजह से आलोचना का सामना कर रही है.

Compiled: up18 News