ज़ेलेंस्की बोले, संभावित शांति के लिए रूस को अपनी जमीन देना स्‍वीकार नहीं

INTERNATIONAL

रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के आगामी 24 फ़रवरी को एक साल पूरे हो जाएंगे. इससे पहले वह ब्रितानी नेताओं से मिलने के लिए लंदन पहुंचे थे.

इसी मौक़े पर बीबीसी को दिए एक ख़ास इंटरव्यू में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस को ज़मीन देने का मतलब ये होगा कि वह वापस आता रहेगा जबकि पश्चिमी हथियार शांति को हमारे ज़्यादा क़रीब लेकर आएंगे.

उन्होंने कहा, “रूसी हमले हर तरफ़ से होना शुरू हो चुके हैं.’

हथियारों को लेकर उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल. आधुनिक हथियार शांति कायम होने की प्रक्रिया को तेज़ करते हैं, क्योंकि हथियार ही एक मात्रा भाषा है जो रूस को समझ आती है.”

Compiled: up18 News