अमेरिका में फिर गोलीबारी: चार लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया

INTERNATIONAL

अमेरिका में जारी गोलीबारी के मामलों के बीच ओकलाहोमा में एक मेडिकल बिल्डिंग में राइफ़ल और हैंडगन के साथ पहुँचे एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फ़ायरिंग की, जिससे चार लोगों को मौत हो गई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हमलावर भी अपनी ही चलाई गोली के कारण मारा जा चुका है.

ओकलाहोमा के पुलिस अधिकारी जोनाथन ब्रूक्स ने बताया कि हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच होने की अनुमान है.

हमला अस्पताल की दूसरी मंज़िल पर हुआ, जहां डॉक्टरों के ऑफ़िस और एक ऑर्थोपेडिक सेंटर है. एक अन्य पुलिस अधिकारी एरिक दलग्लेश ने बताया कि पीड़ितों में कर्मचारी और मरीज़ दोनों हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को हमले के बारे में जानकारी दे दी गई है.

बीते सप्ताह ही एक बंदूकधारी ने टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी की थी, जिसमें 19 बच्चे और दो शिक्षकों की जान चली गई थी. मई माह में ही एक शूटर ने बफ़ेलो सुपरमार्केट में गोलीबारी की थी जिसमें 10 लोग मारे गए थे.

-एजेंसियां