अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, मैं भारत जाने को लेकर उत्साहित लेकिन जिनपिंग के न आने से निराश

INTERNATIONAL

इसके अलावा वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत भी करेंगे. भारत-जी20 का मौजूदा अध्यक्ष है. लिहाजा वह 9 और 10 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन करा रहा है.

बाइडन से रविवार को पूछा गया था कि क्या वो भारत और वियतनाम की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं. इस पर उन्होंने कहा था- हां. नई दिल्ली में हो रहे जी-20 सम्मेलन में दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह विदेश मंत्री सर्गेई लाफरोव रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे.

चीनी विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई कि दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत नहीं आएंगे.

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ भारत के निमंत्रण पर चीनी प्रीमियर ली चियांग जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आएंगे.

Compiled: up18 News