मुंबई। सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ से उर्वशी ढोलकिया यानी टेलीविजन की मशहूर वैम्प ‘कोमोलिका’ बाहर हो गई हैं. दरअसल दो हफ्ते पहले डांस परफॉर्मेंस के दौरान उर्वशी के पैर में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
अपने कोरियोग्राफर वैभव घुगे के साथ मिलकर इस मशहूर एक्ट्रेस ने कई शानदार परफॉर्मेंस झलक के मंच पर पेश किए. हालांकि पैरों में लगी चोट के बाद उर्वशी को जजों की तरफ से काफी कम मार्क्स मिलने लगे थे. झलक के लेटेस्ट एपिसोड में जनता के कम वोट्स मिलने की वजह से उर्वशी और काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी दोनों ही बॉटम टू में थीं.
दोनों के बीच जब आखिरी राउंड परफॉर्म हुआ, तब तनीषा को मलाइका अरोड़ा, अरशद वारसी और फराह खान के पैनल ने 9 मार्क्स दिए, यानी उनका टोटल स्कोर 27 था, लेकिन उर्वशी को सभी जजों की तरफ से 8 मार्क्स दिए गए. यानी उनका टोटल स्कोर 24 था. 3 मार्क्स से उर्वशी को तनीषा से हार माननी पड़ी और उनका सोनी टीवी के इस डांस रियलिटी शो का सफर खत्म हो गया.
– एजेंसी