UPSC की NDA-CDS परीक्षाएं 16 अप्रैल को, निर्देश जारी

Career/Jobs

इन निर्देशों का पालन जरूरी

दोनों ही परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। इनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:-

एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के प्रिंट-आऊट के साथ-साथ अपनी एक फोटो आइडी अवश्य लेकर जाएं।

परीक्षा शुरू से 10 मिनट से पहले एग्जाम सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे, ऐसे में उम्मीदवारों को सुबह की पाली के लिए 9.50 बजे तक और दोपहर की पाली के लिए 1.50 बजे तक इंट्री लेनी होगी।

उम्मीदवार आवंटित परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले पहुंचकर स्थल देख आएं, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की हड़बड़ी न हो।

आवंटित परीक्षा केंद्र के अतिरिक्त किसी भी अन्य केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उम्मीदवार अपना साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजेट या डिवाइस साथ न ले जाएं। किसी भी ऐसे चीज के साथ पकड़े जाने पर अनाशासनिक कार्रवाई की जाएगी और भावी परीक्षाओं से विवर्जित कर दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को अपने आंसर ओएमआर शीट पर काले बॉल प्वाइंट पेन से भरने होंगे।

Compiled: up18 News