UPPSC PCS सिविल जज मेन्स का रिजल्ट जारी

Career/Jobs

यूपीपीएससी न्यायिक सेवा सिविल जज मुख्य परीक्षा लखनऊ के चार और प्रयागराज के तीन परीक्षा केंद्रों पर 23 से 25 मई के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 303 पदों के लिए 959 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। अब इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस-जे भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी। इसमें 79,565 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें 50,837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 16 मार्च को आया था, जिसमें 3102 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर रिजल्ट नोटिफिकेशन चेक करें।
अब स्क्रीन पर इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ लिस्ट खुलेगी।
इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और आगे के लिए पीडीएफ को सेव कर लें।

Compiled: up18 News