UP News : यूपी में बढ़ा बिजली संकट, कई विद्युत उत्पादन इकाइयां ठप, 5 से 6 घंटे हो सकती है कटौती

यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता को किया निलंबित, कई को दी चेतावनी

Regional

लखनऊ। विद्युत संबंधी कार्यों में लापरवाही बढ़ाने के आरोप में पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने परीक्षण खण्ड फर्रूखाबाद के अधिशाषी अभियंता को निलंबित कर दिया है। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान दो अधीक्षण अभियंता तथा आठ अधिशाषी अभियंताओं को चेतावनी दी है।

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि इस माह के अंत में सभी के कार्यों की प्रगति का मूल्याकंन किया जायेगा, जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं होगी उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दक्षिणांचल डिस्काम के बांदा एवं कानपुर क्षेत्र की समीक्षा में आज अध्यक्ष ने चिन्हित वितरण एवं परीक्षक खण्ड के अधिशाषी अभियन्ताओं से ओटीएस, विद्युत बिल वसूली तथा मीटर स्थापना के सन्दर्भ में विस्तृत पूछताछ की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, दक्षिणांचल डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Compiled: up18 News