माफिया अतीक को लेने अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस

Regional

रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए ही प्रयागराज पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर पहुंची। पुलिस आज सुबह साढ़े 11 बजे के करीब साबरमती जेल पहुंची और फिर वहां प्रयागराज कोर्ट का वारंट जमा किया। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद पर साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने अतीक अहमद समेत उनके परिवार लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं इस केस में अतीक के बेटे और दूसरे सदस्य फरार चल रहे हैं। प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक को ले जाने के बाद वहां की कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।

क्या है मामला?

पिछले महीने 24 फरवरी को प्रयागराज जिले के धूमनगंज इलाके में राजू पाल हत्याकांड मामले के इकलौते गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को यूपी ले जाने की अटकलें लग रही थी। इस हत्याकांड में उमेश पाल के अलावा दो सुरक्षाकर्मियों को भी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े दो अपराधियों को मार गिराया था।

Compiled: up18 News