संकल्प सत्याग्रह में बोली प्रियंका गांधी, कायर है इस देश का प्रधानमंत्री, लगा दो केस मुझ पर… ले जाओ जेल मुझे भी

Politics

दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर भी यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसमें प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस दौरान अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री के बारे में कहा, ‘‘कायर है इस देश का प्रधानमंत्री, लगा दो केस मुझ पर… ले जाओ जेल मुझे भी.’’

उन्होंने कहा कि इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है. इस देश की नींव कांग्रेस के महापुरुषों ने डाली है.

उन्होंने अपने पिता की हत्या के बाद की घटना याद करते हुए कहा कि उनका शव यहां तिरंगे में लिपटा हुआ आया था. लेकिन आज उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है.

उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर अपने परिवार को लगातार बदनाम करने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि ऐसा करने वालों को कोई सज़ा क्यों नहीं मिलती.

प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल ने ऐसा कौन सा जुर्म किया कि यह सज़ा दी गई. उन्होंने सरकार से दो सवाल क्या पूछ लिए कि अयोग्य करार दे दिया गया.

प्रियंका गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वो इस देश की आम जनता के पैसे और सार्वजनिक कंपनियों को बर्बाद कर रही है.

उन्होंने पूछा कि ये अदानी हैं कौन, जिस पर सवाल उठाने पर यह सरकार बौखला जाती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिवार को लगातार बदनाम किया जा रहा है. उनके नेता कहते हैं कि राहुल गांधी को पता भी नहीं है कि उनका पिता कौन है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘हमारे पास वो शक्ति है जिसके ज़रिए हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, अगर हमें कोई सत्य बोलने से रोकता है. देश को बचाने के लिए, आज़ादी को बचाने के लिए, संविधान बचाने के लिए, जो कुछ भी हो सकता है वो हम करते रहेंगे.’’

‘‘राहुल गांधी महिलाओं, युवाओं, बेरोज़गारों के लिए लड़ रहे हैं. कोलार में जो राहुल गांधी ने कहा वो चुनाव के दौरान कही बात थी और वो बात किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं थी. लेकिन कर्नाटक के कोलार का केस सूरत में लेकर गए, अगर कोई घटना होती है तो वो केस कर्नाटक में करके दिखाना था, लेकिन आपकी मंशा साफ़ थी, आप उस केस को सूरत में लेकर आए.’’

जगदीश टाइटलर की मौजूदगी पर विवाद

हालांकि कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर के इस कार्यक्रम में मौजूद रहने से विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी के सिख नेता आरपी सिंह ने कांग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि वह किस तरह का सत्याग्रह कर रही है. सिखों की हत्या करने वाले भी इस सत्याग्रह में शामिल हुए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस टाइटलर के बिना रह नहीं सकती. उन्हें कांग्रेस के हर कार्यक्रम में बुलाया जाता है. इससे समझ में आता है कि ये सत्याग्रह है या सिखों को मारने वाले को फिर से स्थापित करने की कोशिश.’’

Compiled: up18 News