खालिस्तानी प्रदर्शनों को लेकर कनाडा के उच्चायुक्त को भारत ने किया तलब

National

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि ‘अलगाववादियों और चरमपंथी तत्वों की कार्रवाई को लेकर वो चिंतित है जिससे अवगत कराने के लिए कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया गया था.’

बयान में कहा गया है, “भारत सरकार ने जवाब मांगा है कि इस तरह के तत्वों को पुलिस की मौजूदगी में कैसे अनुमति दी गई कि वो हमारे राजनयिक मिशन और वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा का उल्लंघन करें.”

“कनाडा की सरकार को विएना कन्वेंशन के दायित्वों को याद दिलाया गया है कि वो गिरफ़्तारियां करे और इस तरह की कार्रवाई में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ मामला चलाए.”

“ये उम्मीद की जा रही है कि कनाडाई सरकार वो सभी क़दम उठाएगी जिससे हमारे राजनयिकों और राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो ताकि वो अपने सामान्य राजनयिक कामों को पूरा कर सकें.”

Compiled: up18 News