यूपी: अब बदायूं की जामा मस्जिद में नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा, याचिका दायर

Regional

जामा मस्जिद बदायूं के मौलवी टोला इलाक़े में स्थित है और इस मस्जिद की ख़ासियत यह है कि यह देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में शुमार है. यह देश की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. इस मस्जिद में एक समय में 23 हज़ार से अधिक लोग एकसाथ जमा हो सकते हैं.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के ज़िला अध्यक्ष मुकेश सिंह पटेल का कहना है कि उन्हें पता है कि इस जगह मंदिर हुआ करता था.

अपने दावे में उन्होंने कहा, “हमें यह अच्छी तरह पता है कि मंदिर के अस्तित्व से जुड़े साक्ष्य उस कमरे में हैं, जो लंबे समय से बंद है.”

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से दायर याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि वह इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दे और सर्वे का आदेश दे ताकि सच सामने आ सके.

याचिका में कुछ पक्षकारों ने बताया कि इतिहास की किताबों में इस मस्जिद का उल्लेख है. जिसके मुताबिक़, इस मस्जिद का निर्माण शमसुद्दीन इल्तुतमिश ने 1222 ईस्वीं में कराया था.

हालांकि याचिकाकर्ताओं के वकील वेद प्रकाश गुप्ता ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने याचिका में राजा का किला होने के सभी साक्ष्य, विस्तारपूर्वक कोर्ट के सामने रखे हैं. साथ ही मस्जिद परिसर में मंदिर होने के साक्ष्यों का भी पूरे विस्तार से याचिका में उल्लेख किया गया है.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.