फोन टैपिंग केस: CM अशोक गहलोत के OSD को दिल्‍ली पुलिस ने भेजा छठा नोटिस

Regional

लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस का ये नोटिस हाई कोर्ट की सुनवाई से पहले भेजा गया है.

जोधपुर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर 25 मार्च, 2021 को दिल्ली पुलिस ने लोकेश शर्मा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी.

लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट में इस फोन टैपिंग केस में दर्ज एफ़आईआर को खत्म कराने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है.

लोकेश शर्मा के ख़िलाफ़ किसी प्रतिकूल कार्रवाई के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट ने तीन जून, 2021 को रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया जिसके ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की याचिका पर उच्च न्यायालय में 20 फरवरी को सुनवाई होने वाली है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस का ये छठा नोटिस है.

जुलाई 2020 में कांग्रेस शासित राजस्थान में फोन टैपिंग विवाद सामने आया था. इन वायरल ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर एक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता की पायलट गुट के विधायक के साथ बातचीत का दावा किया गया था.

क्लिप में कथित तौर पर बीजेपी नेता कह रहे थे कि अगर विधायकों की संख्या 30 हो जाती है तो वे सरकार के घुटने टिका देंगे.

Compiled: up18 News