उन्नाव दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक उन्नाव,शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती विजेता नगर मजिस्ट्रेट, सुश्री नुपुर गोयल एसडीएम सदर, आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात की उपस्थिति मे फीता काटकर यातायात माह नवम्बर का यातायात कार्यालय प्रांगण में भव्य शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया, इसी कड़ी में विगत वर्षो की भांति पैट्रियोट इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व नुक्कड़ नाटक व किंग्सन इण्टर कालेज़ के छात्र-छात्राओ द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया।
जिसके माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आरटीओ प्रशासनिक श्री आदित्य त्रिपाठी व एआरटीओ प्रवर्तन श्री अरविन्द सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन प्रतिभा गौतम, व्यापार मण्डल व ट्रासपोर्ट एसोसियन के अधयक्ष व अन्य वाहन चालक व जनता के अन्य सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । sp ने आम जनमानस को बताया कि आप सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, हेलमेट अवश्य लगाएं, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, दुपहिया पर तीन सवारी बैठकर रोड पर ना चले ।
उन्नाव जनपद में सक्रिय रूप से जागरूकता अभियान को बल दिया गया । कार्यक्रम का संचालन व समन्वयक डॉ रचना सिंह व डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया व नुक्कड़ नाटक व सरस्वती वंदना व पूरे कार्यक्रम में डॉ रचना सिंह व डॉ आशीष श्रीवास्तव व पत्रकार रोहित मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। यातायात प्रभारी अरविन्द पाण्डेय द्वारा आए हुए सभी अधिकारीगण एवं आम जनमानस का आभार प्रकट किया गया ।
यातायात कार्यालय से उ0नि0 यातायात राजेश सिंह, उ0नि0 यातायात तिलक सिंह, उ0नि0 यातायात हरमेंद्र प्रताप सिंह, उ0नि0 यातायात सुरेश बाबु व उ0नि0 यातायात रामजी सिंह, एच0सी0पी0 मो0 मुजीब, एच0सी0 अनिल कुमार, एच0सी0 रामप्रकाश, का0 टीपी0 मुकेश कुमार गौतम, आरक्षी आदित्य दुबे, आरक्षी मुकेश कुमार, महिला आरक्षी अर्चना दुबे ने 150 गुलाब के फूल व 450 पम्पलेट बिना हेल्मेट चला रहे दुपहिया वाहन चालको को दिये तथा सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई।
-सनोज कुमार