आगरा: जागरुकता रैली निकालकर हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल ने दिखाई हरी झंडी

स्थानीय समाचार

आगरा: मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जनपद में शनिवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हो गया। आगरा कालेज क्रीड़ांगन स्थल से सुभाष पार्क तक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। पूरे माह वेक्टर जनित रोगों जैसे- मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए जागरुकता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। 7 से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा।

रैली में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि अभियान में मलेरिया विभाग के कार्यकर्ता क्षेत्रवार योजना बनाते हुए विगत वर्ष के मच्छर जनित रोगों के आंकड़ों के आधार पर चयनित किए गए हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आकलन भी करेंगे। फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) रोगियों की सूची, क्षय रोग से लक्षण युक्त लोगों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची तथा क्षेत्रवार ऐसे घरों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो आदि की रिपोर्ट एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगे।

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी।

रैली में एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मन, एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. बीएस चंदेल, जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार, यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु राज सहित 11 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

मच्छरों से बचाव के लिए ये करें

– घरों के आसपास साफ-सफाई रखें

– जल जमाव न होने दें

– कूलर के उपयोग न होनें पर उसे साफ करके रख दें

-up18news