माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात यूपी की राजधानी लखनऊ के एक होटल से उसे पकड़ा गया है. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से आधिकारिक बयान में विजय मिश्रा पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने की पुष्टि की गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एक बयान में यूपी पुलिस ने कहा कि अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया है. विजय मिश्रा को खान सौलत हनीफ के बयान और मोबाइल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
वहीं प्रयागराज के डीसीपी दीपक भूकर ने विजय मिश्रा की गिरफ्तारी पर बयान जारी करते हुए कहा, “आज दिनांक 30.7.23 को थाना धूमनगंज पुलिस टीम के द्वारा अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अभियुक्त विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.”
कौन है विजय मिश्रा?
विजय मिश्रा प्रयागराज के करेली इलाके का रहने वाला है जो बीते 10 साल से प्रयागराज में वकालत कर रहा था. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के निचली अदालत में चल रहे मुकदमों की पैरवी कोर्ट में विजय मिश्रा ही करता था.
एडवोकेट विजय मिश्रा, माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ का नजदीकी माना जाता है. अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद जब सभी वकीलों ने अतीक के केस को हाथ में लेने से मना कर दिया था तब विजय मिश्रा ही सुप्रीम कोर्ट से लेकर लोअर कोर्ट तक केस फाइल कर रहा था.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.