यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, युद्ध ख़त्म करने के लिए केवल पुतिन से चर्चा को तैयार

INTERNATIONAL

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ही अकेले वो नेता हैं, जिनसे वो युद्ध ख़त्म करने के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं.
ज़ेलेंस्की, दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस की कार्रवाई को देखते हुए उससे किसी भी तरह की वार्ता करना मुश्किल होता जा रहा है.

रूस अब तक यूक्रेन के नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने के दावों को खारिज करता आया है. रूस अपने हमले को यूक्रेन में ‘विशेष अभियान’ कहता है.

ज़ेलेंस्की ने कहा, “रूस के राष्ट्रपति ही हर फ़ैसला करते हैं. अगर हम इस उनके बिना इस युद्ध को समाप्त करने की बात कर रहे हैं तो ये निर्णय नहीं लिया जा सकता है.”

उन्होंने कहा, “मैं सिवाय राष्ट्रपति के रूसी संघ के किसी भी अधिकारी के साथ बातचीत नहीं करूंगा वो भी तब जब वार्ता सिर्फ़ एक मुद्दे पर हो, कि युद्ध कैसे रोका जाए. इसके अतिरिक्त किसी अन्य मुद्दे पर वार्ता का कोई अर्थ नहीं.”

बीते सप्ताह ही ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनी टेलीविज़न चैनल पर कहा था कि बिना कूटनीति के इस युद्ध पर विराम लगाना असंभव है.

-एजेंसियां