ताइवान में आया 6.8 तीव्रता वाला भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

INTERNATIONAL

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी है. उसके अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था.

ताइवान के मीडिया में फिलहाल एक इमारत के ढहने की रिपोर्ट मिली है जबकि पूर्वी तट पर ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. किसी हताहत होने की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

इस भूकंप के बाद यूनाइटेड स्टेट्स सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने ताइवान में सुनामी की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में ताइवान के सागर तट के पास ख़तरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं.

जापान के मौसम विभाग ने भी 1 मीटर ऊंची सुनामी लहरों के बनने की चेतावनी दी है.

-एजेंसी