शारीरिक शोषण और मानहानि के मामले ट्रंप दोषी करार, 41 करोड़ रुपये जुर्माना

INTERNATIONAL

ट्रंप को दिया दोषी करार

ट्रंप पर चल रहे मुकदमों में उन्हें शारीरिक शोषण और मानहानि के मामले में दोषी करार दिया गया है। हालांकि उन्हें रेप के मामले में दोषी करार नहीं दिया गया और इस याचिका को खारिज कर दिया गया। पर 9 जजों की कमेटी ने ट्रंप को शारीरिक शोषण और मानहानि के लिए दोषी पाया। पूरे मामले में सभी 9 जजों ने करीब 3 घंटे तक विचार-विमर्श किया और फिर फैसला सुनाया।

देना होगा भारी मुआवजा

शारीरिक शोषण और मानहानि के मामले में न्यूयॉर्क कोर्ट ने ट्रंप पर भारी मुआवजा लगाया है। कोर्ट ने ट्रंप को शारीरिक शोषण और मानहानि के मामले में कैरोल को 5 मिलियन डॉलर्स का मुआवजा चुकाने का आदेश दिया है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 41 करोड़ रुपये है।

ट्रंप ने फैसले को बताया अपमानजनक

न्यूयॉर्क कोर्ट के इस फैसले को ट्रंप ने अपमानजनक बताया है। साथ ही उन्होंने कैरोल को जानने से भी इंकार किया। इससे पहले ट्रंप ने रेप और मानहानि के मामलों में गवाही देने से भी इंकार कर दिया था।

Compiled: up18 News