इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सीज़न 3 में पहली बार ट्रांसजेंडर ने रैम्प वॉक करके बना दिया इतिहास

Entertainment

अर्चना जैन द्वारा आयोजित इंडिया ब्रेनी ब्यूटी के सीज़न 3 का शानदार फिनाले मुम्बई में बेहद कामयाब और ऐतिहासिक रहा। यह अनोखा ब्यूटी पेजेंट महिला सशक्तीकरण और जीवन के कई क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था। इसमे कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर, ऎक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल, बिग बॉस फेम अर्शी खान, कॉमेडियन नवीन प्रभाकर, ट्विंकल कपूर सहित कई सेलेब्रिटीज़ गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। दीप प्रज्वलित करके प्रोग्राम की शुरुआत की गई जिसमें अर्चना जैन, राबिया पटेल, मिक्की मेहता, दीपशिखा नागपाल, राकेश अग्रवाल, सुहेल खण्डवानी, नवीन प्रभाकर, श्याम सिंघानिया, मितेश मेहता इत्यादि उपस्थित रहे।

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सीज़न 3 रविवार 27 मार्च की शाम को सेंट रेजिस होटल मुंबई में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस शो की मेजबानी इंटरनेशनल सेलेब एंकर सिमरन आहूजा ने की।

इस अनोखे शो के ज्यूरी मेंबर्स में आशा अग्रवाल, बबीता ओभान, मिक्की मेहता, डॉ स्नेहल थमके, एकता जैन, तोनिशा पवार, उमेश फेरवानी थे।

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी 3 में मिस की कैटेगरी में विनर्स के नाम हैं। प्रिया चव्हाण (विनर), रिद्धि त्रिवेदी फर्स्ट रनर अप, धनश्री पारुलकर सेकेंड रनरअप। मिसेज कैटगरी में अंजली झवेरी संघवी विनर रहीं, रिद्धि सागर फर्स्ट रनरअप और गुरविंदर कौर सेकेंड रनरअप घोषित की गईं

ब्रेनी ब्यूटी 3 इसलिए भी एकदम विशेष रहा क्योंकि पहली बार ट्रांसजेंडर ने रैम्प वॉक किया, उन्हे बेहतरीन प्लेटफॉर्म दिया गया, सम्मानित भी किया गया। अर्चना जैन द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम के लिए सभी ने उन्हें प्रोत्साहित किया।

यहां ट्रांसजेंडर रैम्प वॉक करके काफी खुश नजर आए। एक ट्रांसजेंडर ने बताया कि अर्चना जैन ने जो एलजीबीटी कम्युनिटी के लिए प्लेटफार्म दिया है वो बेमिसाल है। लॉक डाउन में भी उन्होंने हमारी काफी मदद की थी। उन्होंने राशन भी बांटा था.

अर्चना जैन ने कहा कि ट्रांसजेंडर ने आज के शो में धमाका कर दिया है। उनके आत्मविश्वास, उनकी अदाओं और उनके लटके झटकों ने सभी को हैरान कर दिया। हम अपने कम्युनिटी पार्टनर दीप्ति नागरेचा, यूनाइट की संस्थापक, खंजना कवन मोटा, आईबीबी सीईओ और आईबीबी के सीओओ श्रेयांश जैन को धन्यवाद करते हैं।

-अनिल बेदाग-
-up18 News