आज भारत जो कुछ बोलता है, उसे दुनिया कान खोलकर सुनती है: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

National

1316 छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति विजय धस्माना ने बताया कि, विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। दीक्षांत समारोह में 24 टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, तीन छात्र-छात्राओं को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड, जबकि पांच शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि समेत 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की।

प्रथम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए थे शामिल

पहले प्रथम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तृतीय दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और चतुर्थ दीक्षांत समारोह तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ .रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं।

Compiled: up18 News