मथुरा: श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान पर शरद् पूर्णिमा महोत्सव, होंगे दिव्य चन्द्रलोक एवं छप्पनभोग के दर्शन

Religion/ Spirituality/ Culture

जन्मस्थान संस्थान जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के तत्वावधान में श्रीकृष्‍ण सेवा मण्डल, जन्मस्थान मथुरा के द्वारा रविवार को शरद् महोत्सव का शुभारम्भ प्रातः 9 बजे गौचरण लीला पर स्थित श्रीगिरिराज जी के पंचगव्य अभिषेक से होगा।
इसके उपरान्त पूर्वान्ह 11.30 बजे से जन्मस्थान पर प्रसादी-भण्डारे का आयोजन एवं सायं 7 बजे से खीर प्रसाद का वितरण श्रीकृष्‍ण सेवा मण्डल के सेवाभावीजन द्वारा किया जायेगा। शरद्पूर्णिमा (रविवार) की सायं 5 बजे से गौचरण लीला के मध्य विराजमान श्री गिरिराजजी को अर्पित होने वाले दिव्य छप्पनभोग के दर्शन होंगे।

सायं 4 बजे से ही जन्मस्थान पर स्थित श्रीकेशवदेव मंदिर को शरद् पूर्णिमा के अवसर पर परंपरागत भव्य चन्द्रलोक का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। भगवान श्रीकेशवदेव महाराज का श्रीविग्रह दिव्य चंद्रलोक में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे।

इस अवसर पर सायं 7 बजे से 9 बजे तक भजन गायक राहुलदास बिहारी तथा ब्रज के रसिक भक्तजन द्वारा भजन-गायन का कार्यक्रम होगा तदोपरान्त 11.30 बजे तक दिव्य महारास का मंचन श्रीकृष्‍ण चबूतरा पर होगा। रात्रि 11.30 बजे श्रीगिरिराज जी की महाशयन आरती होगी, इस हेतु श्रद्धालुओं का प्रवेश रात्रि 11.30 बजे तक होगा।

श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान द्वारा संचालित आयुर्वेद चिकित्सालय प्रांगण में चिकित्सालय के आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा श्‍वास (दमा) के रोगियों को 09 अक्टूबर (रविवार) की मध्यरात्रि में खीर के साथ श्‍वास की दिव्य अचूक दवा का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।  औषधि प्राप्त करने हेतु संबंधित मरीज रविवार {09 अक्टूबर 2022} की सायं 5 बजे तक श्रीकृष्‍ण-जन्मभूमि के गेट नं0-1 के निकट स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन अवश्‍य करा दें।

इस शरद् पूर्णिमा महोत्सव को सफल बनाने के लिए संस्थान के अधिकारी/कर्मचारी एवं श्रीकृष्‍ण सेवा मण्डल के सभी सेवाभावीजन  दिन-रात जुटे हुये हैं।

-एजेंसी