आगरा को टीबी मुक्त करने में महत्वपूर्ण हो सकता है आपका सहयोग- सीएमओ

Press Release

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वयंसेवी संस्थाओं व आम जनमानस से निक्षय मित्र बन टीबी मरीजों की मदद करने की अपील की

जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 476 टीबी मरीजों को लिया जा चुका है गोद

आगरा: आगरा को टीबी मुक्त करने के लिए *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्त  ने स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संस्थाओं व संभ्रांत लोगों से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की है।

सीएमओ ने कहा कि जनपद में जनप्रतिनिधियों द्वारा 476 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है। जब तक इन रोगियों का उपचार चलेगा तब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा उनकी देखरेख की जाएगी और प्रतिमाह उन्हें पोषण उपलब्ध कराया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि जनपद में संचालित गैर सरकारी संस्थाएं, व्यापारिक संगठन व अन्य दानदाता भी इस कार्य के लिए आगे आएं और निक्षय मित्र बन आगरा को टीबी मुक्त करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लोगों के इस सहयोग से ही भारत सरकार द्वारा निर्धारित देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का मिशन पूरा हो सकेगा और उनका सहयोग मील का पत्थर साबित होगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव ने बताया कि जो भी लोग, संस्था या संगठन सहयोग के लिए इच्छुक हों, वह जिला क्षय रोग केंद्र में सहयोग कर सकते हैं या टीबी इंडिया की वेबसाइट पर जाकर निक्षय मित्र पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में शेष बच हुए 1441 टीबी मरीजों को गोद लेकर टीबी मुक्त भारत में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं l

इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क

· शशिकांत पोरवाल- 8533041525

· अरविंद यादव- 9927237338

· कमल सिंह- 8445361946

· पंकज सिंह- 8630210053

· अखिलेश शिरोमणी- 9758375553

-up18news