आगरा: ताज प्रेस क्लब के विजयी प्रत्याशियों ने संभाला कार्यभार

विविध

आगरा: ताज प्रेस क्लब के संपन्न हुए चुनाव में विजयी हुए वर्तमान कार्यकारिणी प्रत्याशियों को निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा कार्यभार सौंपने की कार्यवाही संपन्न हुई।

प्रेस क्लब हॉल में चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष विनोद भारद्वाज एवं राजीव सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यभार सौंपने की प्रक्रिया के अंतर्गत निवर्तमान कोषाध्यक्ष महेश धाकड़ ने वर्तमान कोषाध्यक्ष मनोज मित्तल को कोष से संबंधित चेक बुक तथा समस्त लेखा जोखा प्रदान किया।

निवर्तमान अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संचालन समिति अध्यक्ष विनोद भारद्वाज द्वारा वर्तमान अध्यक्ष सुनयन शर्मा को कार्यभार सौंपने की औपचारिकता पूरी की गई ।

इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष सुनयन शर्मा, महासचिव के.पी.सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज मित्तल, उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, सचिव पवन तिवारी, यतीश लवानिया, एम. डी.खान, कार्यकारिणी सदस्य जगत शर्मा,अरूण रावत, राजेश शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह, मनोज गोयल, संदीप जैन उपस्थित थे।

निवर्तमान कार्यकारिणी के रूपेश सिंह, वीरेंद्र गोस्वामी एवं वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनयन शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा।

अंत में विनोद भारद्वाज एवं राजीव सक्सेना द्वारा सभी विजयी प्रत्याशियों को क्लब के सफलता पूर्वक संचालन हेतु शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।