एक बार फिर बदल सकता है मौसम, ओले के साथ बारिश होने की संभावना

City/ state Regional

इन दिनों तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम बदलने की चेतावनी दी है। पश्चिमी विक्षोभ के उठने के कारण यूपी के कुछ जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका भी जताई है। अगले 24 से 48 घंटे में सर्दी बढ़ सकती है और अगले कुछ दिनों तक इसी तरह सर्दी का मौसम बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों जहां पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं 2 फरवरी से पच्छिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते उत्तर भारत सहित पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 2 से 4 फरवरी तक मौसम खराब होने का अनुमान है जिसमें बूँदाबाँदी के साथ ओला पड़ने के आसार बन रहे हैं। 6 फरवरी को पुनः विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे ठंढ जारी रहने का अनुमान है।

वहीँ आज सोमवार शाम से ठिठुरन बढ़ने का एहसास दिखाई दिया। मौसम विभाग का कहना है कि जब पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद बारिश होगी तो सुबह और शाम कोहरा देखने को भी मिल सकता है।