विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कथित कमाई को लेकर चल रही ख़बरों पर टिप्पणी की है. पिछले दिनों हॉपर हेडक्वॉर्टर की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विराट कोहली अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 11 करोड़ रुपये से भी ज्यादा मांगते हैं. इतनी बड़ी रकम लेने की ख़बरों के बाद कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये रिपोर्ट गलत है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, “हालांकि जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन मेरी सोशल मीडिया से कमाई के बारे में जो ख़बरें फैल रही हैं वो सच नहीं हैं.”
‘इकोनॉमिक टाइम्स’ में हॉपर हेडक्वार्टर के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 3.23 मिलियन डॉलर 26.75 करोड़ रुपये लेते हैं. वहीं मेसी 2.56 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 21.49 करोड़ रुपये लेते हैं.
कोहली दुनिया के शीर्ष 20 इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में शामिल हैं. विराट कोहली दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों में शुमार हैं.
वह कई ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं. आईपीएल से भी उनकी काफी कमाई होती है.
Compiled: up18 News